ये कहानी है दुनिया को सुननी
मेरी गुम नाम सफर
हमे हम चाहिए,
तुम तो जरूर चाहिए...पर...,
तुम्हे तो वो चाहिए ...,
फिर क्यों ये नाराजगी ...?
हम है तुम तुम्हारे ख़ुशी क लिया,
प्यार है तुम्हारा किसी एक क लिया,
पर वो ...,
हसना और तुम्हे हसना चाहता था,खुश रखना देखना चाहता था
पर कभी हँसा न पता था,
क्यों की चांस ही नहीं मिलता था...
और तो और...
अपनी दिल को व् तुम्हे दिखाना चाहता था पर देखा नहीं पाता था।
क्यों की कभी वैसा मौका ही नहीं आता था।
समझती तो मुझे,जानती थी मुझे।
फिकर करती थी मेरी ,
और तो और ,
दर्द होने पर दुआ करती तो मेरी।
तब फिर क्यों यार ये 1980 's क सीन क्रीट करती हो ....!
क्यों नहीं बोलती ....?
करीब है हम तुम्हारे ,करीब हो तुम हमारी।
फिर क्यों ये डर ,
"जानती हो क्यों है ये डर ....?"
क्यों की कभी तुम व् किया करती थी मुझसे प्यार।।।।
ज़िंदगी चल तो रही थी , पर ,
प्यार चाहिए था दर्द क बिना ,
आखे चाहिए थी आसु क बिना ,
और तक़दीर चाहिए था दाग क बिना।
चाहिए तो ज़िंदगी क मे ख़ुशी सभी को ,
पर यही मिलता नहीं ये किसी को ,
क्यों की कायनात व् मिलाने मे कोसिस ही करती है ,
और तो वो हम व् कर सकते है....।
मेरे दोस्त,मेरे भाई ,मेरे हमदर्द ये तो मेरी अधूरी कहानी है प्यार की,
अभी तो बाकि है कहानी जो दुनिया मे प्यार करने वालो को सुनानी है...
क्यों की कभी मे व् किया करता था प्यार,जो रहती थी मेरे घर मई एक सीसा का पार...
जिस तस्वीर को मे देखा करता था बार बार....
-kv kumar vicky
![]() |
ये कहानी है दुनिया को सुननी !!!! |
Writer:- Kv Vicky <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
Awsom love story
ReplyDelete